कोण्डागांव

फेडरेशन की बैठक में धरना प्रदर्शन के लिए बनाई रणनीति
27-Aug-2021 9:07 PM
फेडरेशन की बैठक में धरना प्रदर्शन के लिए बनाई रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्नान पर गुरुवार को केशकाल जनपद पंचायत के सभाकक्ष में ब्लॉक स्तरीय बैठक रखी गयी।

इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 3 सितम्बर को फेडरेशन के सभी सदस्यों द्वारा अपनी 14 सूत्रीय मांगों पर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने हेतु किये जाने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। साथ ही जल्द से जल्द सभी मांगे पूरी नही करने पर सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारीयों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।

 बैठक में आये समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों का स्वागत करने के पश्चात सम्बोधित करते हुए लोकेश गायकवाड़ ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों से हम सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से हमारी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। इसलिए हमने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने का निर्णय लिया है। हमारी 14 माँगों को पूरा नहीं करने के कारण विगत 25 अगस्त से 31 अगस्त तक काला फीता लगाकर विरोध हो रहा है तथा आगामी 3 सितंबर को कार्यालय बंद रखने की योजना हैं।

अभी भी समय हैं कि सरकार अन्य न्याय योजना की भाँति कर्मचारी न्याय योजना लागू करें। विगत दो वर्षों से महंगाई भत्ता शाशन द्वारा अप्राप्त है, जिससे कर्मचारी और अधिकारियों में भारी रोष है। लंबित 28त्न महंगाई भत्ता सहित, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, एरियर आदि मांगों को लेकर यह चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।

अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन कोंडागांव के जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल ने कहा कि केंद्र सरकार समस्त कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता दे रही है लेकिन राज्य सरकार द्वारा हमे केवल 12फीसदी ही भत्ता दिया जा रहा हैं जिसके कारण हमारे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी वर्ग को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसकी प्रतिपूर्ति तभी होगी जब बाकी का 16 फीसदी भत्ता भी हमे दिया जाएगा। आगामी 3 सितम्बर को हमारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन है, इसके बाद भी यदि राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नही करती है तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

 इस दौरान जिला संयोजक  नीलकंठ शार्दूल, सहसंयोजक लोकेश गायकवाड़, जिला सचिव हीरालाल नेताम, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ निर्मल शार्दूल, सम्भाग अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ भूपेश नायक, लघुवेतन कर्मचारी संघ- चमन वर्मा, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन  से ब्रजेश तिवारी, फेडरेशन कार्यालय सचिव बलराम निषाद, प्रकाश साहू, माखन कोमरा, निर्मल तिवारी, ओंकार सिह ठाकुर, हरिराम साहू, तोरण वर्मा  श्याम लालशोरी, पुखराज पाठक, प्रवीन गोर, रोशन हीरवानी आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट