कोण्डागांव
माकड़ी में खण्ड स्तरीय अंगना मा शिक्षा कार्यशाला
27-Aug-2021 9:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 28 अगस्त। बच्चों और उनकी माताओं को शाला से किस प्रकार से जोड़ा जाए इस उद्देश्य से राज्य स्तर पर अंगना मा शिक्षा योजना का संचालन किया जा रहा हैं। इस बारे में जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया, जिला समन्वयक चन्द्र भान पॉल के मार्गदर्शन में विकासखण्ड माकड़ी में अंगना मा शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस योजना में आंगनबाड़ी के तीन से पांच साल के बच्चों और प्राथमिक शाला स्तर से पहली, दूसरी व तीसरी के बच्चो और उनकी माताओं को जोडऩे पर योजना बनाई गई हैं। इस कार्यशाला में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जगनमोहन भोयर, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक ताहिर अहमद खान, डीआरजी गोकुल दीवान, भारती साहू, लीना नागवंशी, मंजू वर्मा व विकासखण्ड के 9 बीआरजी, सदस्य, शिशिकाएं शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे