कोण्डागांव

कन्या महाविद्यालय की पहली प्रवेशी छात्रा का विकल ने प्रवेश शुल्क देकर करवाया प्रवेश
27-Aug-2021 9:02 PM
कन्या महाविद्यालय की पहली प्रवेशी छात्रा का विकल ने प्रवेश शुल्क देकर करवाया प्रवेश

कोण्डागांव, 28 अगस्त। पुराना कलेक्टर कार्यालय जहां वर्तमान में परिवहन कार्यालय का संचालन किया जा रहा है इस भवन में इस वर्ष से शासकीय कन्या महाविद्यालय का संचालन होना है। यहां बीकॉम, बीएससी, बीए प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश की प्रक्रिया स्थानीय शासकीय गुण्डाधुर पीजी कॉलेज में संचालित हो रही है। बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रथम प्रवेशित छात्रा का प्रवेश शुल्क महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विकल माने के द्वारा देकर उसे प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ किरण नुरूटी, प्रेवश प्रभारी शशिभूषण कन्नौजे, रुप शोरी, जनभगिदारी सदस्य दीपक जैन, व हनी चोपड़ा उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट