कोण्डागांव

लिंगदरहा जलप्रपात में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत
24-Aug-2021 8:45 PM
  लिंगदरहा जलप्रपात में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 24 अगस्त। कल बावनिमारी के समीप स्थित लिंगदरहा जलप्रपात में दोस्तों के साथ नहाने गए एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की घंटों मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाल कर केशकाल अस्पताल लाया गया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण जलप्रपात एक ओर जहां मानसून की शुरुआत होते ही सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक इन जलप्रपातों का आनंद ले रहे हंै। वहीं इस घटना से शोक व्याप्त है।

 अनस खान पिता रउफ खान (19 वर्ष) मूलत: तकियापारा जिला दुर्ग का निवासी था। वह कुछ दिनों पहले केशकाल में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। सोमवार की दोपहर केशकाल के तीन दोस्तों के साथ वह केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बावनिमारी के समीप स्थित लिंगदरहा झरने में नहाने के लिए गया हुआ था। नहाते वक्त अचानक वह पानी में डूबने लगा, चूंकि उसे तैरना नहीं आता था तथा जलप्रपात की गहराई काफी अधिक थी। जिसके चलते वह डूब गया। उसके साथ गए दोस्तों ने आसपास के लोगों की मदद से काफी देर तक पानी में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिल पाया।

 घटना की सूचना मिलने पर केशकाल से अनस के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे तथा लगभग 2-3 घण्टे की मशक्कत के बाद पानी के भीतर से उसको बाहर निकाल कर तत्काल निजी वाहन से केशकाल अस्पताल लाया गया, जहां जांच करने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

केशकाल पुलिस ने मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच में लिया है, साथ ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द भी कर दिया गया है। इस घटना से नगर में शोक का माहौल है।


अन्य पोस्ट