कोण्डागांव

कोण्डागांव, 23 अगस्त। शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के सत्र 2021-22 में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए प्रथम वर्ष एडमिशन के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इस बारे में महाविद्यालय से मिली जानकारी अनुसार, सत्र 2021-22 में बस्तर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष और डिप्लोमा प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गयी है। महाविद्यालयवार और कक्षावार मेरिट सूची का अवलोकन बस्तर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया जा सकता है। प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची और कक्षानुसार शुल्क विवरण महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रथम मेरिट सूची के आधार पर महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 26 अगस्त तय की गई है। विद्यार्थी समस्त दस्तावेजों, शुल्क के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रवेश औपचारिकता पूर्ण कर सकते हैं।