कोण्डागांव

कोण्डागांव, 23 अगस्त। शिक्षा के साथ साहित्य जगत में अपनी लेखनी से अलग पहचान बना चुकी प्राथमिक विद्यालय धाकड़पारा में पदस्थ शिक्षिका मधु तिवारी को रक्षाबंधन पर जय भोलेनाथ चेरेटिबल ट्रस्ट साहित्यद्वार मंच द्वारा ऑनलाइन आयोजित साहित्य सृजन प्रतियोगिता में रक्षाबंधन विषय पर उत्कृष्ट रचना सृजन के लिए साहित्य शिल्पी सम्मान से वर्चुअल रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जानकारी अनुसार, शिक्षिका मधु तिवारी द्वारा रचित बाल साहित्य के साथ कविताएं, कहानी, प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं के साथ आकाशवाणी व दूरदर्शन से प्रसारित हो रही हंै। मानवीय संवेदना, बालमनो विज्ञान, ज्वलंत मुद्दों पर अपनी कलम चलाकर सामाजिक सरोकारों के विषयों पर उत्कृष्ट सृजन के लिए पिछले वर्ष से अब तक कोविड काल में विभिन्न साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा पचास से भी अधिक डिजिटल सम्मान पत्रों से सम्मानित किया जा चुका है।