कोण्डागांव

शराब बेचते दो गिरफ्तार, 31 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
21-Aug-2021 9:13 PM
शराब बेचते दो गिरफ्तार, 31 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 अगस्त। सिटी कोतवाली कोण्डागांव की पुलिस ने बड़ेकनेरा मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास से अवैध तरीके से शराब बेचते दो अलग-अलग कार्रवाई किया है। इस कार्रवाई के तहत एक व्यक्ति से 18 हजार रुपए का लगभग 13 लीटर शराब और दूसरे व्यक्ति से 10 हजार रुपए का लगभग 13 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। दोनों को आबकारी अधिनियम 34 (2) तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सि़द्वार्थ तिवारी के आदेशानुसार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में 20 अगस्त को मुखबिर सूचना पर कैलाश अग्रवाल (59) निवासी डीएनके के होटल में जांच किया गया। जांच के दौरान उसके कब्ते से 18.200 बल्क लीटर अंग्रेजी अवैध शराब बरामद किया गया, जिसकी कीमत 13 हजार 80 रुपए हैं। इसी क्रम में  यशवंत यादव उर्फ बन्टी (34) निवासी नाकापारा डीएनके के किराना दुकान से  13.520 बल्क लीटर 10 हजार 270 रुपए का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम 34 (2) के तहत कार्रवाई कर रिमांड में जेल भेज दिया गया हैं।

इस कार्रवाई में थाना निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उप निरीक्षक नमिता टेकाम, दिनेश पटेल, लोकेश्वर नाग, हेमुराम साहू, देवार्चन सिदार, अशोक कुमार मरकाम, रोहित कोमरा, रामेश्वर भगत, रविन्द्र पाण्डे, प्रभुराम नेताम, बुद्धेश्वर नेताम, श्यामा नाग शामिल रहे।


अन्य पोस्ट