कोण्डागांव

मुहर्रम में जुमा की नमाज़ के बाद पढ़ी गई आशूरा की विशेष नमाज
20-Aug-2021 8:57 PM
मुहर्रम में जुमा की नमाज़ के बाद पढ़ी गई आशूरा की विशेष नमाज

कोण्डागांव, 20 अगस्त। इस्लामिक कलेण्डर का पहला महीना मुहर्रम से शुरू होता है। मुस्लिम समुदाय में इस महीने को काफी पाक माना जाता है। मुहर्रम इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है। मुहर्रम की पहली तारीख से दसवीं तारीख तक जामा मस्जिद कोण्डागांव में रोज रात में छोटी की तकरीर का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें इमाम हुसैन की शहादत के बारे में बताया गया। मुहर्रम की दसवी तारीख में जुमा की नमाज़ के बाद आशूरा की विशेष नमाज़ पढ़ी गई।


अन्य पोस्ट