कोण्डागांव

सामाजिक भवनों के निर्माण कार्य का मरकाम ने किया भूमिपूजन
19-Aug-2021 11:27 PM
सामाजिक भवनों के निर्माण कार्य का  मरकाम ने किया भूमिपूजन

कोण्डागांव, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला में प्रवास के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए भवन निर्माण के लिए राशि देने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी कोण्डागांव के 14 समाजों के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपए की पहली किश्त की राशि जारी की गई है। इस कड़ी में पीसीसी अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने 6 समाज के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस कड़ी में राम मंदिर सत्संग समिति कोण्डागांव को 10 लाख रुपए भवन निर्माण, कोसरिया मरार समाज को 10 लाख रुपए, दड़ सेना समाज के लिए 25 लाख रुपए, बौद्ध समाज के लिए 10 लाख रुपए, सिख समाज पंजाबी सनातन धर्म समाज के लिए 10 लाख रुपए, गुरुद्वारा सिख समाज के लिए 20 लाख रुपए की राशि प्रदाय की गई है।  समस्त समाज के लोगों ने मोहन मरकाम को धन्यवाद अर्पित किया। आगामी समय में जल्द ही और कई समाजो का भूमिपूजन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट