कोण्डागांव
कोंडागांव के 19 मजदूरों में 8 नाबालिग‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18 अगस्त। बुधवार दोपहर को केशकाल तहसीलदार को सूचना मिली कि तमिलनाडु की बस से कुछ मजदूर अन्य राज्य जा रहे हैं, जिस पर तत्काल राजस्व विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां बस में 39 मजदूर काम करने जा रहे थे। सभी मजदूरों को केशकाल में ही रोका गया है। साथ ही उच्च अधिकारियों व जिला श्रम निरीक्षक को मामले की सूचना दे दी गयी है।
नायब तहसीलदार दयाराम साहू ने बताया कि नगर के गोल्डी ढाबा के समीप मजदूरों से भरी एक बस खड़ी होने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच कर देखा गया तो बस में कुल 39 मजदूर सवार थे। मजदूरों से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर सहित अन्य जिले के भी निवासी हैं, जो कि रोजगार की तलाश में तमिलनाडु के तिरचंगोड़ जिले के ग्राम चिन्नामालापलियम जा रहे थे।
जब मजदूरों के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि कोंडागांव जिला के 19 मजदूर, जिसमें 8 मजदूर नाबालिग मिले। फिलहाल सभी मजदूरों को केशकाल में ही रोका गया है । साथ ही उच्च अधिकारियों व जिला श्रम निरीक्षक को मामले की सूचना दे दी गयी है। श्रम विभाग के अधिकारियों के आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।


