कोण्डागांव

अंतिम सोमवार नारंगी नदी से कोपाबेड़ा तक निकली कांवडिय़ा रैली
17-Aug-2021 8:37 PM
 अंतिम सोमवार नारंगी नदी  से कोपाबेड़ा तक निकली कांवडिय़ा रैली

कोण्डागांव, 17 अगस्त। सावन के आखिरी सोमवार 16 अगस्त को शिव भक्तों में गजब का उत्साह कोण्डागांव में दिखाई दिया। भगवान महादेव की पूजा-अर्चना के साथ ही जयघोष से मंदिर गुंजायमान रहा। खासकर कोण्डागांव के कोपाबेड़ा शिवालय में शिवभक्तों का तांता लगा रहा।

 सावन के अंतिम सोमवार को नारंगी नदी घाट से 8 किमी दूर स्थित कोपाबेड़ा शिवालय तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा में शामिल भक्तों की उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, वे पूरे यात्रा के दौरान डीके के धुन पर थिरकते है। एक ओर कावडिय़ां बोलबम कहते हुए नदी से कावड़ में जल लेकर निकले, तो वहीं दूसरी ओर कावडिय़ों की सेवा के लिए अलग-अलग स्थान पर स्टॉल लगाकर उनकी सेवा करने वाले भी नजर आए। नगर के जय स्तंभ चौके के पास राम मंदिर के सामने जय बाबा बर्फानी सेवा समिति के सदस्यों ने कावडिय़ों व आम राहगिरों को खिचड़ी खिलाई। इसी तरह राधाकृष्ण मंदिर के सामने यादव समाज के जनों ने कावडिय़ों को शरबत पिलाया।


अन्य पोस्ट