कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 12 अगस्त। राज्यसभा में सांसद फूलोदेवी नेताम एवं छाया वर्मा के साथ सत्तादल के सांसदों द्वारा किये गए दुव्र्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हुए केशकाल नगर के बस स्टैंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमीन मेमन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की है। पीसीसी सचिव अमीन मेमन ने पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुतला दहन करने के पश्चात पीसीसी सचिव अमीन मेमन ने कहा कि राज्यसभा में चल रहे संसद सत्र में जिस प्रकार से सत्तादल के सांसदों द्वारा सांसद फूलोदेवी नेताम व छाया वर्मा एवं अन्य सांसदों के साथ बदतमीजी की गई है, वह शर्मनाक है। संसद भवन में हमारे सांसदों को घसीटा गया, जिसके कारण उन्हें चोटें भी आई हैं। मोदी सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, इस तानाशाह रवैये के विरोध में हमने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया है। हम मांग करते हैं कि संसद में पहली बार इस प्रकार की घटना हुई है, इसकी जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस दौरान पीसीसी सचिव अमीन मेमन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र रजक, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, पार्षद अनिल उसेंडी, मोहसिन खान, फिरोज मेमन, खिलेश्वर शोरी, दयानंद कुंजाम, सुरेश कोर्राम, सलीम मेमन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


