कोण्डागांव

कोण्डागांव, 10 अगस्त। अधिक दाम पर खाद बेचने पर केशकाल के जायसवाल कृषि केन्द्र को सील किया गया।
मंगलवार को एसडीएम डीडी मण्डावी एवं तहसीलदार आशुतोष शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए केशकाल नगर में विश्रामपुरी मार्ग पर स्थित तीन दुकानों पर छापेमार जांच की गई। इसके लिये अधिकारियों द्वारा एक किसान को ग्राहक बनाकर दुकानों में भेजा गया। जिसमें दो दुकानों में यूरिया एवं डीएपी अनुपलब्धता बताई गई, जबकि तीसरी दुकान जायसवाल कृषि केन्द्र में पहुंचने पर कृषक को संचालक द्वारा 1200 रूपये में निर्धारित दर पर बेची जाने वाली डीएपी को 1400 रूपये पर बेचा गया। जिसके पश्चात् नायब तहसीलदार दयाराम साहू के नेतृत्व में दल द्वारा कृषि केन्द्र में दबिश देते हुए दुकान संचालक पर कार्रवाई कर पंचनामा तैयार करते हुए दुकान एवं गोदाम में तालाबंदी कर दी गई, साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को विधि अनुसार कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया। इस दौरान संयुक्त दल में नायब तहसीलदार केशकाल दयाराम साहू, राजस्व निरीक्षक नाग, हरिश्चंद्र राणा, मंजुल घोड़ेश्वर, एडीईओ कृष्ण कुमार नेताम, पटवारी नरेंद्र चुरेंद्र शामिल रहे।