कोण्डागांव

केशकाल, 10 अगस्त। समूचे छत्तीसगढ़ में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में केशकाल नगर के गोंडवाना भवन में सर्व आदिवासी समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए थे।
कार्यक्रम के पश्चात समाज के लोगों ने डिपो चौक से विश्रामपुरी चौक तक विशाल रैली भी निकाली। जिसके स्वागत हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमीन मेमन के नेतृत्व में बस स्टैंड में पानी एवं कोल्डड्रिंक की व्यवस्था रखी गयी थी। रैली बस स्टैंड पहुंचते ही समाज के लोगों को पानी पाउच एवं कोल्डड्रिंक बांटा गया।
साथ ही पीसीसी सचिव अमीन मेमन ने समाज के सभी लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मनसुख भूरट, मोहसिन खान, फिरोज मेमन, गन्नी मेमन, आमिर मेमन व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहें।