कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 9 अगस्त को सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के माध्यम से शहीद वीर नारायण सिंह वाटिका चौपाटी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चौपाटी मैदान से मुख्य मार्ग होते हुए कलेक्टर कार्यालय चौक तक भव्य रैली निकाल कर की गई। इस रैली में पारंपरिक वेशभूषा धारे सामाजिक जन शामिल हुए। इसके बाद समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में चौपाटी मैदान में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष भंगाराम सोढ़ी यहां मुख्य रूप से नजर आए। विश्व आदिवासी दिवस मुख्य कार्यक्रम के अवसर पर समाजिक एकता बनाए रखने व कुरितियों को समाप्त करने के विषय पर सभी ने चर्चा किया।
चौपाटी मैदान में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस, भाजपा, शासन, प्रशासन व समाज के जन्म भारी संख्या में मौजूद रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में सर्व समाज के पदाधिकारी भी मंचासीन नजर आए। विश्व आदिवासी दिवस पर शहीद वीर नारायण सिंह वाटिका चौपाटी मैदान में शिक्षा को लेकर के सबका केंद्र आकर्षित रहा। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के जनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक 8 ग्राम पंचायत स्तर पर विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाए जाने का निर्णय लिया गया हैं। इसके बाद भी स्थानीय साजाजिक जनों की उत्साह यहां भारी संख्या में नजर आई।
मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने दिया सामाजिक भाईचारा का संदेश
विस्व आदिवासी दिवस के मौके पर आल मुस्लिम वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने नगर के जामा मस्जिद के सामने आदिवासी समुदाय के रैली का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर सामाजिक और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बच्चो को पानी और बिस्किट भी वितरित किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन, फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शकील सिद्दीकी, संरक्षक सैयद अनवर हुसैन, पार्षद इरशाद खान, शक़ुर खान, इशरार अहमद, उपाध्यक्ष इरफ़ान खान, मो परवेज़, अरमान अंसारी, मो इदरीश, मो रहीम, मो समीर, नईम, मो रिजवान, मुस्तफ़ा खान, मो नौशीन, अब्दुल कादिर, सम्स, शेख अमजद, शाहिद, तबरेज़, अकरम, हसन, साजि़द खान, आबिद, सीमाब, मो अंसार, डिक्की, इरशाद, मुजाहिद, तबरेज़, यूसुफ़ जियाउल आदि फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे।