कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 9 अगस्त। जमीन बिक्री के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी करने वाली महिला को आज पुुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिदावंड निवासी प्रार्थी विजय नाग ने 18 मई 2021 को केशकाल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि देवानंद यदु निवासी कोहकामेटा द्वारा उसे जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए अपने एवं दीपिका राणा के खाते में लगभग 12 लाख रुपए डलवा कर धोखाधड़ी किया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गयी थी।
मामले की जांच के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन यादव के नेतृत्व में मुख्य आरोपी देवानन्द यदु को 29 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। साथ ही मामले की दूसरी आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। सोमवार 9 अगस्त को आरोपी दीपिका राणा निवासी नीराचिंदली के खिलाफ भी पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे धारा 420, 34 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन यादव, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार नंदे, सहा. उप निरी. सुनीता उइके, आर. ईश्वर नेताम, महिला आर. जयो चंद्रवंशी का योगदान रहा।