कोण्डागांव

कोण्डागांव, 9 अगस्त। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी संघ ने कोण्डागांव के बंधा तालाब में एक दिवसीय जल समाधि धरना दिया। इस बारे में कोण्डागांव के संयुक्त अनियमित कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष स्वदिप द्विवेदी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा नियमितीकरण का वादा किया गया था। सरकार के द्वारा वादा पूरा नहीं किए जाने के चलते क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन कर अपनी मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश आव्हान पर समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम, मंडलों, स्वशासी निकायों में कार्यरत् संविदा, दैनिक वेतन भोगी, केन्द्र व राज्य की योजनाओं में कार्यरत, कलेक्टर दर, मानदेय पर कार्यरत, प्लेसमेंट, अंशकालिक, जॉबदर, स्थानीय प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत् और अन्य किसी विधि में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी संघ के बैनर तले एक दिवसीय जन समाधि धरना प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष स्वदिप द्विवेदी ने कहा, छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ की ओर से अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इसके पूर्व महासंघ की ओर से सात चरणों में अभियान चलाने की प्लानिंग के तहत 11 जुलाई को जिला स्तर पर न्याय यात्रा निकाली गई थी। अगस्त क्रांति सप्ताह के प्रथम दिवस 8 अगस्त को दोपहर बंधा तालाब में जलसमाधि कार्यक्रम किया गया।
भाजपा ने दिया समर्थन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कर्मचारी संघ के नियमितिकरण की मांग को भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने जन घोषणा पत्र मे वादा किया था कि रिक्त पदों पर इनकी नियुक्ति की जावेगी, साथ ही किसी भी हाल मे छटनी नही की जायेगी। अब चुनाव जीत जाने के बाद वादाखिलाफी और धोखाधड़ी करने पर आमादा है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के साथ खड़ी है। अगर इनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण नहीं होता तो भाजपा बड़े आंदोलन को बाध्य होगी।