कोण्डागांव

नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर मनाई खुशियां
08-Aug-2021 8:55 PM
नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर मनाई खुशियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल,  8 अगस्त।
भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को स्वर्ण पदक जीता और भारत के एथलेटिक्स में पदक का 125 साल का सूखा खत्म किया।
 23 वर्षीय नीरज ने क्वॉलीफिकेशन राउंड में सबसे सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया था, उनका थ्रो 87.58 मीटर का था। देशवासियों के लिए यह एक गौरवान्वित करने वाला क्षण था। इस खुशी में केशकाल नगरवासियों ने बस स्टैंड में जमकर आतिशबाजी व भारत माता के जयकारे लगाकर इस खुशी का इजहार किया। 

ज्ञात हो कि भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 2018 एशियन गेम्स और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उनका विनिंग थ्रो 88.06 था। चोपड़ा के नाम गुवाहाटी में हुए 2016 साउथ एशियन गेम्स और 2016 वर्ल्ड टू-20 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक है। उन्होंने 2017 में भी एशियन चैंपियनशिप में भुवनेश्वर में गोल्ड जीता था, फिर 2018 में भी उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया था। 

इस दौरान भूपेश चंद्राकर, राजकिशोर राठी, अमित अग्निहोत्री, रोहित कटारिया, महेंद्र रामटेके, वीरेंद्र बघेल, राहुल पांडेय, जित्तू साहू, डेनिश बघेल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नगरवासी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट