कोण्डागांव

युवती की पेड़ पर लटकी हुआ मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 अगस्त। केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भंडारपाल में धान कूटने हेतु कुएंमारी जाने के नाम से घर से निकली युवती का शव भण्डारपाल-चेरबेड़ा मार्ग में पेड़ पर लटका मिला था। इसकी सूचना मिलते ही धनोरा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम जांच शुरू कर दिया था। सम्पूर्ण जांच में मृतिका के परिजनों व अन्य गवाहों के कथनों एवं सीडीआर के आधार पर युवती का किसी युवक के साथ बाइक में बैठ कर जाना व आत्महत्या करना सिद्ध हुआ। उक्त मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
धनोरा थाना के उप निरीक्षक संजय शिंदे से मिली जानकारी के अनुसार 4 अगस्त की शाम 4 बजे युवती अपने गांव भण्डारपाल से सायकल में धान कुटाने कुंएमारी गई थी। देर शाम तक वापस घर नहीं आने से युवती के पिता खोजने गया, जहां पता चला कि एक मोटर सायकल में किसी के साथ बैठकर केशकाल रोड की ओर गई। इसके पश्चात आसपास खोजने से नहीं मिलने पर उसके पिता वापस अपने घर आय गये। ततपश्चात दिनांक 5 अगस्त को प्रात: उसका शव भण्डारपाल से चेरबेड़ा जाने के रास्ते किनारे स्थित पेड़ में लटकी मिली। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायमी कर जांच कार्यवाही में लिया गया।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, के निर्देशन में एवं केशकाल एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जांच में मृतिका के परिजनों व अन्य गवाहों के कथनों एवं सीडीआर के आधार पर युवती को आत्महत्या करने के दुष्प्रेरण का अपराध पाये जाने से धनोरा पुलिस द्वारा त्वरित जांच कार्यवाही दो दिवस के भीतर पूर्ण कर तत्काल धारा 306 दर्ज कर आरोपी लिखेश्वर उर्फ लिखेश पटेल (19) कर्रापारा कर्रारमेटा को गिरफ्तार कर 8 अगस्त को न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।