कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अगस्त। केन्द्र की मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण प्रदेश में उत्पन्न खाद बीज की समस्या को गंभीरता से लेते हुए छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार समस्त जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। ताकि किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए छतीसगढ़ को अविलंब भरपूर मात्रा में खाद मुहैया कराया जाय। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने केंद्र की ग़लत नीतियों का विरोध किया, साथ ही मौके पर कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ के साथ पक्षपात का आरोप भी लगाया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि खाद आबंटन करना केंद्र सरकार का काम है तो बराबर आपूर्ति नहीं होने पर भाजपा के लोग केन्द्र सरकार का विरोध क्यों नहीं करते हैं?, क्या वे किसानों के साथ नहीं है।
जिला प्रभारी यशवर्धन राव ने महागाई, बेरोजगारी, गरीबी, नौकरी की समस्या, मजदूर वर्ग की समस्या से लेकर खाद आबंटन और देश की अमूल्य धरोहर को कई सालो मे कांग्रेस की सरकार ने बनाया उसे बेचने में केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष झुमुक दीवान, संगठन प्रभारी यशवर्धन राव, प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, बुधराम नेताम, सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, जनपद अध्यक्ष शिव लाल मंडावी, महिला जिला अध्यक्ष सुखबाति मरकाम, शहर महिला अध्यक्ष तबस्सुम बानो, जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, कैलाश पोयाम, जनपद सदस्य घुडऩ पोयाम आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।