कोण्डागांव

खाद की किल्लत से परेशान किसान उतरे सडक़ पर, तीन घंटे तक हाइवे किया जाम, आश्वासन के बाद हटे
07-Aug-2021 8:52 PM
 खाद की किल्लत से परेशान किसान उतरे सडक़ पर, तीन घंटे तक हाइवे किया जाम, आश्वासन के बाद हटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

फरसगांव/केशकाल, 7 अगस्त। बोरगांव सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के किसानों ने आज एनएच- 30 बोरगांव के नेताजी चौक के पास दोपहर लगभग 1 से लेकर 3 बजे तक किसानों ने चक्काजाम कर सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा और यात्री परेशान नजर आए। किसानों को हो रहे खाद की कमी और परेशानी को लेकर यह चक्काजाम किया गया।

उल्लेखनीय है कि विकासखंड फरसगांव के अंतर्गत बोरगांव सहकारी समिति में शासन द्वारा केवल 300 पाकिट यूरिया उपलब्ध कराया गया था आज यूरिया बांटने किसानों को बुलाया गया था, जहां 1000 से अधिक किसान यूरिया लेने पहुंचे और हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। किसानों ने आक्रोशित होकर किसी को भी यूरिया न बांटने की बात कह कर सीधे बोरगांव आकर एनएच-30 पर धरने पर बैठ गए और यूरिया खाद की मांग करने लगे। इस दौरान किसानों ने किसानों को ठगना बंद करो, दारू भट्टी बंद करो, खाद देना शुरू करो, बिजली बिल बंद करो जैसे नारे लगाकर सरकार खिलाफ अपनी भड़ास निकालते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार को होश में आने की बात कह रहे थे।

सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन फरसगांव एवं फरसगांव तहसीलदार यूके मानकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा किसानों को मनाने की नाकाम कोशिश की, लेकिन किसानों ने तीन दिन के अंदर यूरिया खाद उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम देकर अपने मांग पर अड़े रहे और कलेक्टर कोंडागांव या विधायक संतराम नेताम, विधायक मोहन मरकाम को बुलाने की मांग करने लगे।

प्राइवेट दुकानों में अधिक दर पर खाद बेच कर लूटा जा रहा है किसानों को

इस दौरान किसानों ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है जो किसान सभी का पेट भरते हैं आज उन्हें ही यूरिया खाद की भीख मांगनी पड़ रही है। प्राइवेट दुकानों में यूरिया 600 से 1000 तक खुलेआम बेचकर किसानों को लूटा जा रहा है। खाद पर केंद्र शासन और राज्य शासन के बीच राजनीति हो रही है केंद्र ने राज्य पर आरोप लगा रहे हैं तो राज्य ने केंद्र पर। इन दोनों सरकार के बीच किसान पीसे जा रहे हैं। किसानों ने कहा कि हमें राजनीति चाहिए नहीं चाहिए हमें यूरिया चाहिए अभी केवल 2 सप्ताह ही बचा है उसके बाद खाद के अभाव में हमारे फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा।

मौके पर पहुंचे सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, दिया लिखित आश्वासन

मौके पर केएल उईके सहा. पंजियक सहकारी संस्थाएं जिला कोंडागांव धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने किसानों को 4000 बोरी यूरिया 2500 बोरी डीएपी तथा 500 बोरी पोटाश किसानों को देने का लिखित आश्वासन दिया। इस दौरान किसानों ने कहा कि अगर तीन दिन में हमारी माग पूरी नहीं हुई तो हम अपने परिवार जनों के साथ भूख हरताल व चक्का जाम करेंग और इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी और लिखित आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।


अन्य पोस्ट