कोण्डागांव

स्कूली बच्चों का पालकों की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव
05-Aug-2021 8:57 PM
स्कूली बच्चों का पालकों की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 5 अगस्त।  कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बन्द पड़े स्कूलों को एक बार फिर खोलने का आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है। फलस्वरूप कोंडागांव जिले के समस्त स्कूलों का संचालन 2 अगस्त से शुरू कर दिया गया था। इसी तारतम्य में गुरुवार को संकुल केंद्र सुरडोंगर अंतर्गत डीहीपारा प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में शाला समिति, पालकगण व शाला परिवार द्वारा कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया।

जानकारी देते हुए केशकाल के खण्ड स्रोत समन्वयक प्रकाश साहू ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर स्तुति की गई। इसके पश्चात कक्षा 1 से 6वीं तक के बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत करते हुए पाठ्यपुस्तक, गणवेश व चॉकलेट बांटे गए।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्षद सुनीता ध्रुव, खण्ड स्रोत समन्वयक प्रकाश साहू, एबीओ माखन कोमरा, शाला समिति के समस्त सदस्य व शाला परिवार मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट