कोण्डागांव
रेत-गिट्टी परिवहन करते 3 ट्रैक्टर-1 हाईवा जब्त
04-Aug-2021 9:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 4 अगस्त। जिला मुख्यालय अंतर्गत खनिज विभाग के माध्यम से अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर व एक हाईवे ट्रक को जब्त किया है।। इस बारे में खनिज विभाग से मिली जानकारी अनुसार नगर के जयस्तंभ चौक के पास गिट्टी परिवहन करते अर्जुन पटेल के ट्रैक्टर, गल्र्स स्कूल के सामने लाल ईट परिवहन करते हरीश महाजन की दो ट्रैक्टर और नगर के ही बंधा तालाब के पास नेशनल हाईवे 30 पर गिट्टी परिवहन करते राकेश डे की हाइवा ट्रक को खनिज विभाग ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत जब्त किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


