खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

10 लाख के 80 से अधिक मोबाइल ढूंढ कर धारकों को लौटाया
03-Sep-2025 4:24 PM
10 लाख के 80 से अधिक मोबाइल ढूंढ कर धारकों को लौटाया

पुलिस ने जिला, प्रदेश व दीगर राज्यों में तकनीकी मदद से किया बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 3 सितंबर। गुम मोबाइल धारकों को 10 लाख के 80 से अधिक मोबाइल फोन ढूंढकर खैरागढ़ पुलिस ने लौटाया। खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल भेंट कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने गुम मोबाइल का वितरण किया। गुम मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान लौटी। दीगर राज्य, दीगर जिला एवं जिलांतर्गत नक्सल प्रभातित दूरस्थ गांवों से मोबाइल रिकवरी पुलिस के लिए चैलेंजिंग थी।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन गुम हुआ था। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सायबर सेल एवं थानों में मोबाइल धारकों ने शिकायत दी थी।

केसीजी टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी जानकारी एवं लगातार अथक प्रयास कर दीगर राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न  जिलों साथ ही जिला केसीजी के अंदरूनी गांव, शहर व थाना क्षेत्र से आमजन के गुम हुए 80 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल हैंड सेट कीमती करीब 10 लाख रुपए को रिकवर किया गया।

 

2 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़ में विशेष कार्यक्रम गुम मोबाइल भेंट आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केसीजी पुलिस द्वारा मोबाइल धारकों को उनके गुम मोबाइल फोन का वितरण किया गया। 

बताया गया कि 6 माह के दौरान जिला केसीजी के करीब 80 लोगों के मोबाइल गुम हो गए थे। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर तकनीक की मदद से गुम मोबाइल को बरामद भी कर लिया और उनके मालिकों को वापस वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट