खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 26 जून। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में जिला कार्यालय, समाज कल्याण विभाग खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य उन प्रभावों को सशक्त करना है जिससे नशीले पदार्थों व नशीली दवाइयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके एवं नशा सेवन की समाज में बढ़ रही प्रवृत्ति की रोकथाम व इससे होने वाले दुष्परिणामों से जनमानस एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक कर नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना है। अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन से मानव जीवन पर होने वाले दुष्प्रभावों, विषयांतर्गत सेमीनार प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य कैंप आदि आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। समुदाय की सहभागीता से नशा के विरूध्द व्यापक जनमत विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसम्पर्क, पंचायत, आबकारी, नगरीय प्रशासन अपने अधीनस्थ विभागों/संस्थाओं को भी कार्यक्रम कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
नशा निवारण दिवस कार्यक्रम निम्नानुसार आयोजित किये जाएंगे- ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी को नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन, रेडियो एवं दूरदर्शन से नशा मुक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण। जिले के समस्त विभागों के समन्वय से नशापान के विरूध्द समुचित कार्रवाई। यथा संभव नशा पीडि़तों से प्रत्यक्ष संवाद विकसित किया जाकर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी देना, नशामुक्ति साहित्यों का वितरण। सोशल मीडिया में प्रेरक स्लोगन, चित्रों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार। नशा तथा एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार, विद्यार्थियों में नशापान के विरूध्द जागरूकता लाना। इस हेतु विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में नशापान न करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन। नशामुक्ति हेतु शपथ/संकल्प पत्र में हस्ताक्षर कराया जाना है। इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जा सकते है।


