खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 10 जून। डहरिया समाज गंडई ने वार्ड नं. एक में सदगुरू कबीरदास की 626वां प्राकट्य दिवस मनाया। सुबह 9 बजे समाज द्वारा मां गंगई मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गई, जो पंडरिया वार्ड नं. एक कबीर कुटी तक ले जाया गया। इस दौरान साहेब बंदगी साहेब के जयकारे लगाए गए।
दामाखेड़ा से पधारे महंत माखन दास साहेब द्वारा कार्यक्रम में प्रवचन दिया गया और सद्गुरु के प्रवचनों दोहो का वर्णन और उसके अर्थों को सहजता के साथ बताया गया। उन्होंने कहा कि अपने आप को कबीर पंथी उन्हें कहना चाहिए, जो कबीर साहेब के बताए मार्गों पर चले, मास मदिरा के सेवन से दूर रहे और उनके बताए मार्गो का अनुशरण करें। वही देर शाम को खैरागढ़ विधायक भी कार्यक्रम स्थल में पहुंची, जहां उनका स्वागत किया गया और बाउंड्रीवाल के लिए 5 लाख की घोषणा की गई।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते सद्गुरु कबीर साहेब के दोहो को समाज सुधारक, मानवता के लिए जरूरी कहा और बताया कि कबीर साहेब के बताए मार्गों पर चलकर हम सभी अपना जीवन सफल कर सकते हैं।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार, विनोद ताम्रकार, पार्षद भिगेश यादव, दिलीप ओगरे, नरायन चतुर्वेदी, मन्नू चंदेल, उषा रात्रे, अमित टंडन, बालकदास डहरिया, भूषणमणि झा, नीलम नामदेव, असरफ सिद्दकी एवं अन्य लोग मौजूद रहे थे।


