खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जिओ और जीने दो जागरूकता कार्यक्रम
26-Apr-2023 2:30 PM
 जिओ और जीने दो जागरूकता कार्यक्रम

खैरागढ़, 26 अप्रैल। ग्राम पंडरिया थाना छुईखदान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला केसीजी एवं जिला केसीजी पुलिस के तत्वावधान में यातायात नियमों के संबंध में जियो और जीने दो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यातायात नियमों की जानकारी एवं नुक्कड़ नाटक कर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को वाहन चलाने नही देने आदि यातायात नियमों की जानकारी दी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी  अंकिता शर्मा , पूर्व विधायक कोमल जंघेल,  खैरागढ़ लालचंद मोहले , जिला पंचायत सदस्य मुढ़ीपार क्षेत्र विप्लव साहू , मानवाधिकार संगठन जिला केसीजी अध्यक्ष राज लक्ष्मी तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी ,थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे ,पंडरिया सरपंच ज्योति सुरेंद्र जंघेल  बुन्देली सरपंच इन्दरमन सिंह, विचारपुर सरपंच राजेश जंघेल, संडी सरपंच कैलाश वर्मा, जोम के सरपंच प्रतिनिधि पोसा अशोक, जनप्रतिनिधि सहित आसपास गांवों के 200 गणमान्य नागरिक तथा थाना छुईखदान स्टाफ उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट