खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

पंडरिया में आज नशामुक्ति-यातायात जागरूकता अभियान
23-Apr-2023 8:35 PM
पंडरिया में आज नशामुक्ति-यातायात जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 23 अप्रैल। केसीजी में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के जिला इकाई द्वारा नशामुक्ति और यातायात जागरूकता के संबंध में अभियान चलाया जाएगा। संगठन, जिला पुलिस, जनप्रतिनिधि और स्थानीय निवासियों के सहयोग से पंडरिया, छुईखदान में अभियान का आरंभ किया जाएगा। नशामुक्ति और यातायात जागरूकता अभियान 24 अप्रैल को आयोजित किया जाना है।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन जिलाध्यक्ष रानी राजलक्ष्मी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन सोमवार 24 अप्रैल को 2 बजे से पंडरिया छुईखदान में नशामुक्ति और यातायात जागरूकता अभियान चलाएगा। संगठन के सदस्य, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, अनुभागी अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले, पंडरिया सरपंच एवं आसपास के गांव के जनप्रतिनिधियों तथा समस्त ग्राम वासियों के विशेष सहयोग से यह अभियान - जियो और जीने दो चलाया जाना है। आयोजकों ने जिला वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

आयोजक संगठन के मीडिया प्रभारी शिवानी परिहार ने बताया कि इस आयोजन को लेकर सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा से सहयोग हेतु भेंट की है। इस दौरान रैना सिंह, हेमलता जैन, कोयल श्रीवास्तव, मीनाक्षी जैन, निशा अग्रवाल, अंजू शर्मा, सिमरन जैन, लक्ष्मी लता जैन, स्मिता चौरे सहित अन्य आयोजको ने लोगों से कर्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।


अन्य पोस्ट