खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
विधायक ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन
10-Apr-2023 2:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 अप्रैल। ब्लाक के ग्राम पंचायत जुनवानी में विधायक के अनुशंशा से मंडी बोर्ड निधि से स्वीकृत सी सी रोड का भूमिपूजन किया गया। कुछ समय पहले जुनवानी पहुंचे विधायक यशोदा वर्मा को ग्रामीणों ने बारिश में कीचड़ की परेशानी से अवगत कराया था, जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक ने मंडी बोर्ड से 17 लाख 90 हजार रुपए की स्वीकृति दिलाई है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रित अथिति के रूप में विधायक प्रतिनिधि व सभापति हिमांचल सिंह राजपूत, जनपद सदस्य दिनेश वर्मा, पिछड़ा वर्ग के ब्लाक अध्यक्ष संतोष वर्मा, प्रकाश वर्मा, गोलू पाल, सरपंच तारजन वर्मा, गणेश बंधे, सचिव धरमपाल गुप्ता,रामहीन निषाद निरंजन वर्मा, हेमराज वर्मा, उत्तम गौकरण वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


