खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

चुनाव की मांग को ले ग्रामीणों का धरना
07-Apr-2023 3:32 PM
चुनाव की मांग को ले ग्रामीणों का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 7 अप्रैल।
ग्राम पंचायत ठंडार अब लगातार सुर्खियों में आने लगा है। सरपंच के प्रति अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब 2 पंचों के प्रति वार्डवासियों ने अविश्वास लाया है, और पुन: चुनाव की मांग किए थे,  जिस पर 6 अप्रैल को चुनाव होना था, परंतु तथाकथित ग्रामीणों के चलते चुनाव नहीं करवाया गया। जिसके बाद ग्रामीण रोष में आ गए और तहसील कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। मांग करते रहे कि चुनाव की तिथि आज का तय किया गया है तो चुनाव आज ही होना चाहिए।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत ठंडार में सरपंच रहे प्रभुराम वर्मा के खिलाफ  पूर्व में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और उन्हें सरपंच पद से हटना पड़ा था। जिसके बाद वहां के उपसरपंच रहे दीनबन्धु जंघेल को सरपंच पद का प्रभार मिल गया।
मामला खत्म हुए कुछ माह ही हुआ है और अब ग्रामीणों ने अपने ग्राम पंचायत के दो पंचों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। जिसमें वर्तमान सरपंच दीनबन्धु जंघेल और पंच दुर्गेश पिता उत्तम जंघेल है, जिन पर ग्रामीणों ने विभिन्न आरोप लगाते अविश्वास प्रस्ताव लाया है और पुन: चुनाव कराने एसडीएम कार्यालय में लिखित आवेदन किया था। जिसके परिपेक्ष में एसडीएम द्वारा 6 अप्रैल 2023 का तिथि दिया गया था। वहीं 6 अप्रैल 2023  को ग्राम पंचायत भवन में अविश्वास प्रस्ताव संपन्न कराने के लिए विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी तहसीलदार अमरदीप अंचल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। 1100 से ग्राम पंचायत भवन में अविश्वास प्रस्ताव के संचालन की कार्रवाई किया जा रहा था, परंतु जानकारी अनुसार इसी दौरान विरोधी ग्रामीणों ने चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर बहसबाजी कर दिया और धीरे-धीरे माहौल को गरमाता देखकर प्रभारी तहसीलदार पंचायत भवन से निकल गए।

आवेदनकर्ता ग्रामीणों ने जब देखा कि चुनाव नहीं कराया जा रहा है जिनके कंधों पर चुनाव करवाने का जिम्मा था, वे बिना बताए चले गए तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अपनी चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर कुछ समय तक धरने पर बैठ गए थे, और नारेबाजी करते हुए मांग करने लगे कि चुनाव आज ही करवाया जाए।

इस दौरान वार्ड के कोमल सिंह खुसरो, विनय खुसरो, राजू वर्मा, संतोषी वर्मा, केजाबाई गोड, देववती गोड, धिरजा जंघेल, राधिका जंघेल, ठेकेश्वरी जंघेल सहित वार्ड के 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण तहसीलदार कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रे ने बताया कि विवाद के चलते चुनाव कार्यक्रम स्थगित किया गया है। आगामी तिथि देकर चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट