खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 6 अप्रैल। केजऊराम चौरे स्मृति विद्या मंदिर देवरी खैरागढ़ के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा किया गया। जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवी में प्रवेश हेतु परीक्षा में विद्यालय के 5 बच्चों का चयन हुआ। जिसमें श्रेया चौधरी जिले में प्रथम स्थान, खुमेश मुंडाबी, लीलाधर सोरी, साझी चौधरी, प्रतिभा धुर्वे का सम्मान किया गया तथा आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में ओबीसी वर्ग से छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान में प्राप्त करने वाली अदिति देवांगन जिनका चयन सैनिक स्कूल अंबिकापुर के लिया हुआ है, उनका सम्मान किया गया। साथ ही गुरुकुल कुरुक्षेत्र हरियाणा के लिए मानस देवांगन के चयन पर तथा विद्यालय परिवार के शिक्षक जो हुआ। चौथी से नवमी तक के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु तैयार करने वाले शिक्षक भागवत यादव, मनीष वर्मा, धनंजय खोकर, लता सेन, इंदिरा डाकरे का सम्मान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि जो केजऊराम चोरे स्मृति विद्या मंदिर से प्रत्येक वर्ष स्कूल के छात्राओं का नवोदय स्कूल, प्रयास स्कूल, सैनिक स्कूल, उत्कर्ष योजना गुरुकुल कुरुक्षेत्र, हिन्दू स्कूल वाराणसी के लिए चयन होता है।


