खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

आदेश के 84 दिन बाद भी नहीं हुआ सीमांकन
29-Mar-2023 2:41 PM
आदेश के 84 दिन बाद भी नहीं हुआ सीमांकन

आवेदक ने कार्यालय में पहुंचकर लगाया आरोप

छत्तीसगढ़ संवाददाता
गंडई, 29 मार्च।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने के बाद लोगों में आस जगी थी कि उनका काम त्वरित हो जाएगा, उन्हें सरकारी कामों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, परंतु सरकारी तंत्र अभी भी पुराने ढर्रे पर काम कर रही है। इसका ताजा उदाहरण साल्हेवारा तहसील का सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार साल्हेवारा निवासी शुभम शर्मा ने अपने जमीन के सीमांकन के लिए तहसीलदार के पास आवेदन लगाया था, जिस पर तहसीलदार ने 3 जनवरी 2023 को आरआई के लिए सीमांकन करने लेटर जारी किया और अपने आदेश पत्र में उन्होंने आदेशित करते कहा कि सीमांकन हो जाने के बाद 31 जनवरी 2023 तक सीमांकन का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, परंतु आदेश जारी होने से लेकर नियत तिथि 31 तक जनवरी तक सीमांकन नहीं किया गया था।

आवेदक ने कई बार आरआई पटवारी से सम्पर्क किया पर आज पर्यंत तक सीमांकन नहीं किया गया, जिसके बाद आवेदक का आक्रोश फूट पड़ा और आवेदक अपने आवेदन पत्र एवं आदेश पत्र को लेकर तहसील आफिस साल्हेवारा पहुंच गया और लगभग एक घंटे तक आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने आरआई पर गंभीर आरोप लगाते बताया कि जमीन के सीमांकन के नाम पर आदेश जारी होने के बाद पैसों की मांग करता है माहौल खराब होते देख पुलिस की मदद लिया गया।

समय सीमा में किया जाएगा सीमांकन
तहसीलदार अमरदीप अंचल ने बताया कि सीमांकन का समय-सीमा 90 दिन का रहता है। अभी 84-85 दिन हुआ है। रही बात पैसों की मांग का तो ये आरोप लगाया जा रहा है। लोग आरोप लगा सकते हैं, सीमांकन नहीं किए जाने और आरोप मामले पर हमने राजस्व निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। समय-सीमा में सीमांकन कर दिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट