खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 मार्च। विद्युत कंपनी द्वार गंडई नगर में 43 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। उक्त ट्रांसफार्मरों की ऊंचाई लगभग 5 फीट से ऊपर है, लेकिन उनमें आने और वहां से जाने वाले करंट के लिए लगाए गए चीनी का साकेट की उंचाई महज 2 से 3 फीट है, जो बच्चों की पहुंच में है। इसके बाद भी अधिकांश ट्रांसफार्मरों में लगाए गए खुले तार दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। ऐसे ही ट्रांसफार्मर स्वामी आत्मानंद स्कूल से लगा हुआ है, जहां से स्कूल जाते और आते स्कूली बच्चे गुजरते हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
नगर के जैकी सिंघानिया ने बताया कि वे अपने दुकान से घर खाना खाने जा रहे थे, तभी देखा कि स्कूल का एक 8 वर्षीय बच्चा स्कूल की छुट्टी होने के बाद पैदल अपने घर जाते वक्त ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गया था, अनहोनी हो सकती थी। जिसके चलते मैंने बच्चों को चिल्लाकर दूर हटाया, यहां पर तार का घेरा होना चाहिए या ट्रांसफार्मर को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर किया जाना चाहिए। उक्त मामले पर विद्युत कंपनी के ईई किरण जांगड़े ने कहा कि सभी ट्रांसफार्मर ऐसे ही लगाए जाते हैं, पर चूंकि स्कूल और वहां पडऩे वाले बच्चों की बात है तो त्वरित व्यवस्था बनाया जाएगा। उक्त ट्रांसफार्मर को ऊंचा और खुले तारो को पैक कर दिया जाएगा, ताकि अनहोनी न हो।


