खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बलिदान दिवस पर याद किए गए अवंतीबाई लोधी
28-Mar-2023 3:26 PM
बलिदान दिवस पर याद किए गए अवंतीबाई लोधी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 मार्च।
जालबांधा क्षेत्र के ग्राम बघमर्रा में सर्किल लोधी समाज द्वारा वीरांगना अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरवर जंघेल शामिल हुए।
बलिदान दिवस का आयोजन सर्किल लोधी समाज, महिला विंग और युवा लोधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक करण सिंह वर्मा ने की। विशिष्ट  अतिथि के रूप में प्रवीण वर्मा, गिरवर सिंह राजपूत, मानवेन्द्र जंघेल, बालमुकुंद जंघेल, सरपंच सतवंतीन भारती, उपसरपंच तरुण कमलेश साहू, सर्किल लोधी समाज के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा में माल्र्यापण व श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधायक जंघेल ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि वीरांगना ने अंग्रेजों से मजबूती से टक्कर ली। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई।
वीरांगना के योगदान को पूरा देश नमन करता है। उन्होंने कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी के साहस से आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है । कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट