खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
खैरागढ़, 23 मार्च। बुधवार को रियासत कालीन दंतेश्वरी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा । हिंदू नव वर्ष व नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस पर भक्तों ने अपने खुशहाल जीवन के लिए मां के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया वहीं भक्तों ने मनोकामना हेतु ज्योति कलश भी स्थापित किए । दंतेश्वरी मंदिर में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ अन्य प्रदेशों एवं कनाडा के भक्तों ने भी ज्योति कलश प्रज्वलित किए हैं। दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 294 ज्योति कलश प्रज्वलित हुए हैं। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ होता है। इस अवसर पर भक्तों ने नव वर्ष मंगलमय होने की कामना की। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने प्रात: काल मंदिर में उपस्थित होकर पूजा अर्चना के बाद भक्तिमयी वातावरण में श्रीराम एवं अन्य देवताओं की स्तुति की । इन बच्चों में भारतीय संस्कृति व संस्कार का बीजारोपण करने का एक अच्छा प्रयास नजर आया।


