खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 22 मार्च। ग्राम पंचायत कटगी स्थित प्राचीन मंदिर में तेरस मेला उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए। इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष श्री सिंह के आगमन पर उनका बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने प्राचीन चतुर्भुज भगवान सहित अन्य प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष ग्राम कटगी के प्राचीन चतुर्भुज मंदिर में मेला उत्सव का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष भी उक्त मेला का आयोजन किया गया, जो सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ। मेला उत्सव में कटगी समेत बिरखा, ढ़ाबा व क्षेत्र के अन्य गांव के ग्रामीणों व दर्शनार्थियों ने प्राचीन मूर्तियों की पूजा-अर्चना कर दर्शन लाभ लिया।
मेला उत्सव में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सिंह ने उक्त आयोजन के लिए समिति और ग्रामीणों की प्रशंसा की। इस दौरान राजेश मेहता, राकेश जयसवाल, श्यामपाल ताम्रकार, प्रिया तिवारी, उमा चौबे, किशन यादव, ऋषभ सिन्हा, रवि भावनानी, अनिल अग्रवाल, धरमु पटेल, राकेश ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल थे।


