खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
प्रशिक्षण प्लेसमेंट और मेला 20 को
18-Mar-2023 3:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गंडई, 18 मार्च। भारत सरकार की शिक्षुता प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के अंतर्गत नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम (एनएपीएस) के तहत पीएमएनए अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छुईखदान में किया जाएगा। उक्त मेला 20 मार्च को सुबह 9 बजे आयोजित होगी। समस्त शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी मेला में शामिल होकर प्लेसमेंट का लाभ ले सकते हैं।
शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था छुईखदान के प्राचार्य एलके साहू ने बताया कि अप्रेंटिस का अर्थ है प्रशिक्षु और अप्रेंटिसशिप का अर्थ है प्रशिक्षण। यह एक प्रकार की प्रशिक्षण प्रणाली है। जिसमें प्रशिक्षु को नौकरी के सारे तौर-तरीके सिखाये जाते हैं। इसमें प्रशिक्षुओं को किसी संस्था, कंपनी आदि में काम करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


