खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
मशक्कत बाद काबू, जनहानि नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 15 मार्च। नगर पंचायत गंडई के वार्ड नं. एक स्थित झारियापारा में एक मकान और कोठे में आग लग गई। बताया गया कि आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई के झारियापारा में हेमंत यादव के घर बीती रात आग लग गई। बताया गया कि घर में लगे बिजली के तार में शॉर्ट-सर्किट होने से कवेलू वाले मकान में आग लग गई। बताया गया कि परिवार के लोग सोने की तैयारी में थे, तभी घर में लगे बिजली के तार में शॉर्ट-सर्किट हो गई। कवेलू वाला मकान होने के चलते आग पूरी तरह से फैल गई। आग लगने की घटना क्षेत्र में फैल गई।
आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। इधर, लोगों ने हैंडपंप, नल और अन्य स्थानों से पानी लाकर आग बुझाने मशक्कत की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार आगजनी में एक गाय का कोठा पूरी तरह से जल गया।


