खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बाइक को वाहन ने मारी ठोकर, युवक जख्मी
15-Mar-2023 2:21 PM
बाइक को वाहन ने मारी ठोकर, युवक जख्मी

गंडई, 15 मार्च। कल शाम एक बाइक चालक को एक अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।  युवक का अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार 14 मार्च की शाम लगभग 7 बजे गंडई वार्ड नं. 15 निवासी एक 18 वर्षीय युवक मोटर साइकिल से जा रहा था, उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक चालक युवक के चेहरे, हाथ एवं अन्य हिस्सों में चोंटे पहुंची। वहीं अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।
डायल-112 की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट