खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

एमपी से कार में अवैध शराब लाते 2 बंदी
25-Feb-2023 5:46 PM
एमपी से कार में अवैध शराब लाते 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 25 फरवरी। एमपी से कार में शराब लाते भिलाई के 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों से करीब डेढ़ लाख की अवैध शराब, कार और 2 मोबाइल को जब्तत किया गया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग के स्वीफ्ट कार के चालक द्वारा मध्यप्रदेश में सडक़ दुर्घटना कर अवैध रूप से शराब भरकर परिवहन करते हुये साल्हेवारा की ओर से मोहगांव की ओर आ रही है, जिसका सामने का कांच टूटा हुआ है।

 मोहगांव थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने मामले पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और घेराबंदी की, पर कार तेज रफ्तार से घेराबंदी से बच निकला। जिसके बाद कार का पीछा किया गया और जीराटोला मुख्य मार्ग में कार को पकड़ लिया गया।

कार में बैठे दो लोगो से पूछताछ करने पर संदीप कुमार साह उम्र 25 साल निवासी लक्ष्मीनगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग तथा साइड सीट में बैठे अमित सिंह उम्र 38 साल निवासी शांतिनगर भिलाई जिला दुर्ग का रहने वाला बताये।

कार की तलाशी लेने मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा विस्की का  30 बक्सा शराब मिला। जिसकी कुल कीमत 1,58,146 रूपये थी। शराब एवं 4 लाख की कार और 2 मोबाइल कीमत 16 हजार  को जब्त किया गया। इस प्रकार कुल 5 लाख 74 हजार 146 रुपये की जब्ती कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट