खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 19 फरवरी। छुईखदान में संचालित शास्कीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से अज्ञात चोर ने एक कम्प्यूटर सेट सहित 30 हजार के अन्य सामानों की चोरी कर लिया है। उक्त जानकारी स्कूल प्रबंधन को तब हुई, जब सुबह स्कूल खोला गया। प्रार्थना के बाद देखा गया कि कम्प्यूटर कक्ष के दरवाजे को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला बंद स्थिति में लात मारकर खोला गया है और सामानों की चोरी किया गया है, जिस पर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है।
स्वामी आत्मानंद अंगे्रजी माध्यम स्कूल छुईखदान के प्राचार्यएचके द्विवेदी ने छुईखदान थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 7 बजे विद्यालय के पुराने भवन का चैनल द्वार भृत्यों द्वारा खोला गया तो कम्प्यूटर कक्ष का दरवाजा बंद था। सुबह 7 बजकर 30 मिनट में प्रार्थना हुई और तब देखा गया कि कम्प्यूटर क्लास रूम जहां ताला बंद था, को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा लात मारकर खोलकर कमरे में रखे 7 कम्प्यूटर सेट में से 1 कम्प्यूटर सेट तथा अन्य सामान जैसे 1 नग सीपीयू, 1 नग मानीटर, 2 नग यूपीएस, 1 नग माउस, 1 नग बेव कैमरा, 1 नग बुफर, 8 नग स्पीकर सभी सामानों की कुल कीमत 30 हजार रुपए की चोरी कर ले गया है। मुझे भृत्यों द्वारा सूचना दिया, तब जाकर देखा तो कमरा अंदर रखे सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। आसपास पता किया पता नहीं चला। उक्त मामले पर छुईखदान थाना में धारा 380 दर्ज किया गया है।


