खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

डोगेश्वर महादेव में कल से तीन दिवसीय मेला
17-Feb-2023 3:33 PM
डोगेश्वर महादेव में कल  से तीन दिवसीय मेला

गंडई, 17 फरवरी। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में मेला, पूजा-अर्चना, भंडारा, गंडई में शिव भजन संध्या, डीजे पर शोभायात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि इस बार हर बार से अधिक भक्ति भरा और भीड़भाड़ वाला माहौल गंडई में रहेगा।

महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 फरवरी को अंचल के पर्यटन स्थल डोगेश्वर महादेव में 3 दिनों तक मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे राजनेता, पदाधिकारी, अधिकारी कर्मचारियों का दौरा रहेगा। वहीं घटयारी स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर में एक दिवसीय मेला और रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक सुरता कनिहा म करधन की अदाकारा का आयोजन किया जाएगा। 

साथ ही टिकरीपारा के प्राचीन शिव मंदिर देउर मंदिर सहित सरकारी हास्पिटल के पीछे एवं सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना किया जाएगा। वहीं रात्रि में पशु चिकित्सालय के सामने स्थित किसान राइस मिल स्थित शिव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे डॉ. विभाष पाठक इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय द्वारा शिव भजन सुनाया जाएगा।


अन्य पोस्ट