खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कई कार्यक्रमों में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरवर
16-Feb-2023 2:33 PM
कई कार्यक्रमों में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरवर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 16 फरवरी।
पूर्व विधायक गिरवर जंघेल खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में बीते दिनों शामिल हुए। इस दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने ग्राम लालपुर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की अगुवाई की।
उन्होंने ग्राम के लोगों को प्रदेश के कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताया और आगामी चुनाव में भी मजबूती से कांग्रेस के साथ खड़े रहने की बात कही । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भाजपा के नफरती अभियान को ध्वस्त कर एकता व भाईचारे का माहौल बना रही है। हम इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी के संदेश को आमजन तक पहुंचा रहे हैं और भाजपा के आततायी केंद्र सरकार द्वारा फैलाए जा रहे अराजकता को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।

पूर्व विधायक जंघेल लालपुर शासकीय स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए। उन्होंने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में  बच्चों का उत्साहवर्धन करते कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है जिसका भविष्य में उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिलता है।

इस दौरान गंडई ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश साहू, हबीब खान, निरंजन धनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। पूर्व विधायक जंघेल ने ग्राम दनिया में छत्तीसगढ़ मेहर समाज द्वारा आयोजित संत रविदास महराज जन्मोत्सव समारोह में भी शिकरत की।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संत रविदास के बताये मार्ग पर चलकर ही हम अपने जीवन के असल लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उनके साथ रमेश साहू,  रेखचंद जैन,  गोविंद जंघेल, हबीब भाई,  केदार जंघेल,  रेखा वर्मा,  चंद्रकुमार जंघेल उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट