खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

भाजपा के प्रथम बैठक में हुई संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा
15-Feb-2023 3:06 PM
भाजपा के प्रथम बैठक में हुई संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 15 फरवरी।
जिला भाजपा कार्यसमिति की प्रथम बैठक राजपूत भवन जिला प्रभारी राकेश यादव के मुख्य आतिथि, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधानसभा प्रभारी सियाराम साहू, पूर्व विधायक कोमल जंघेल , जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की उपस्थिति में हुआ।

जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने बैठक में प्रस्तावना और अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए नवीन पदाधिकारियों,कार्यसमिति सदस्यों का परिचय कराते हुए जिला भाजपा के संगठनात्मक जानकारी व आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को विस्तार पूर्वक बताया। जिला प्रभारी राकेश यादव ने प्रथम बैठक में जिले की टीम को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आगामी चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार होकर भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया।
विधानसभा प्रभारी डॉ सियाराम साहू द्वारा बूथ स्तर पर प्रवास एवं बुध योजना के अंतर्गत 24 बिंदुओं पर जानकारी देते सभी कार्य समितियों के सदस्यों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रांत सिंह प्रदेश कार्यसमिति में पारित राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन करते हुए जिला कार्यसमिति द्वारा उक्त प्रस्ताव का अनुमोदन कराया । कोमल जंघेल ने छत्तीसगढ़ बचाव अभियान, आत्मनिर्भर भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत पर चर्चा कर सभी कार्यकारिणी सदस्यों को प्रचार-प्रसार कर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। मोर आवास मोर अधिकार के जिला संयोजक खम्मन ताम्रकार ने इस अभियान की आगामी रूपरेखा प्रस्तुत किया। जिला मंत्री शशांक ताम्रकार ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम एवं डाटा एंट्री से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष ,मंडल प्रभारी व सभी मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट