खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 12 फरवरी। फ्रेंड्स क्लब पेंडरवानी एवं ग्रामवासियों के सहयोग से गांव में क्रिक्रेट मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम ईनाम 51 हजार, द्वितीय 31 हजार रखा गया था। 8 टीमों ने मैच में हिस्सा लिया। फाईनल मैच पेंडरवानी और मुतेड़ा नवागांव के मध्य हुआ। जिसमें मुतेड़ा नवागांव की टीम विजयी रही। विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जंघेल ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। हर व्यक्ति किसी न किसी खेल से जुड़ा हुआ है, इसलिए खेल को हार जीत की भावना के साथ नहीं खेलना चाहिए, बल्कि खेल भावना के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन करते खेलना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कामदेव जंघेल, चेतन देवांगन, हबीब खान, भिगयेश यादव, दिलीप ओगरे, लियाकत अली, सूरज नामदेव, मोसिन खान, क्रांति ताम्रकार, पूरन मरकाम, निरंजन धनकर, इमरान खान एवं अन्य लोग शामिल थे।