खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गंडई, 10 फरवरी। समाजसेवी जयंत सिंघानिया ने गंडई के सभी पार्षदों के माध्यम से उनके वार्ड के एक जरूरतमंद परिवार जो बेटियों की शादी के लिए असमर्थ है, को साल में एक बार 5100 रुपए पार्षदों के अनुमोदन में देने की घोषणा और जल्द ही सामुहिक विवाह करवाने की बात मंच से कही है। साथ ही वार्ड 06 के पार्षद क्रांति ताम्रकार के अनुरोध पर एक जरूरत मंद परिवार की मदद तुरन्त किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गंडई के जनता के भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले जयंत सिंघानिया ने जल्द ही गंडई में गरीबों के लिए जो शादी की खर्च कर पाने में असमर्थ है, उनके लिए सामुहिक विवाह का आयोजन करने की मंशा मंच के माध्यम से की है। साथ ही गंडई के प्रत्येक वार्ड के एक शादी के लिए जरूरतमंद परिवार को पार्षदों के माध्यम से 5100 रुपए देने की घोषणा किए हैं। वहीं उन्होंने इसकी शुरूआत वार्ड नंबर 6 के पार्षद क्रांति ताम्रकार से किए हैं। पार्षद के अनुरोध पर उन्होंने उनके वार्ड के एक जरूरतमंद परिवार को सहयोग राशि तुरंत प्रदान किए हैं।