खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 9 फरवरी। सडक़ अतरिया में शा.प्रा.शाला एवं शा.पूर्व माध्यमिक शाला के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसी तरह ग्राम जंगलपुर के शा.उ.मा. शाला में 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए विदाई समारोह एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल व अध्यक्षता शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष ऐमन जंघेल, लुकेश्वरी श्रवण जंघेल शामिल थे। इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान पश्चात 12वीं कक्षा के बच्चों को गिफ्ट देकर विदाई सम्मान किया गया। साथ ही अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि शा.उ.मा.विद्यालय जंगलपुर के प्रत्येक वर्ष के कार्यक्रम में आने का मौका मिलता है। उसी कड़ी में आज शाला परिवार के निमंत्रण विदाई समारोह एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों के प्रस्तुति देखने का मौका मिला। उन्होंने बच्चों से अच्छा पढ़ाई कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रौशन करने का आह्वान किया।
इस दौरान अनिल वर्मा, कन्हैया कुर्रे, मनी धुर्वे, मनोहर यादव, मिनेश जंघेल, उमेंद जंघेल, हीरू निषाद, आशानंद शिवहरे, शैलेन्द्र शिवहरे, गणेश जंघेल, बराती जंघेल, दसरू जंघेल, शिक्षकगण सीताराम पाल, चंदू जंघेल, चंदराम साहू, बोधन जोशी, उत्तम साहू, शिखा ठाकुर, वर्षा साहू, देव वर्मा, मीना जंघेल पुरुषोत्तम जंघेल एवं ग्रामीणजन शामिल थे। वहीं शा. प्रा.शाला व शा.पूर्व मा.शाला सडक़ अतरिया के कार्यक्रम में स्कूल स्टॉफ सहित युवा मितान क्लब का अध्यक्ष सुरेन्द्र, उपाध्यक्ष उमेश जंघेल उपस्थित रहे थे।