खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 7 फरवरी। गंडई के राईस मिल के बाजू स्थित गोंडवाना मैदान में स्व. बिसनचंद लीलाधर सिंघानिया की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अहिवारा की टीम ने बाजी मारी और प्रथम स्थान पर रही। वहीं कवर्धा खपरी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। समाजसेवी जयंत सिंघानिया द्वारा प्रथम इनाम 31 हजार नगद एवं द्वितीय इनाम 11 हजार पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, लाल तारकेश्वर शाह खुशरो, विनोद ताम्रकार एवं अन्य अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्व. बिसनचंद लीलाधर सिंघानिया की स्मृति में गोंडवाना मैदान गंडई में टेनिस बाल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 10 दिनों तक 20 टीमों के मध्य यह प्रतियोगिता चला।
वहीं प्रतियोगिता का अंतिम दिन था। जिसमें अहिवारा और कवर्धा खपरी के बीच फाईनल मैच खेला गया। अहिवारा की टीम प्रथम एवं खपरी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। देर शाम को आतिथियों के आगमन के बाद मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से विजयी टीम को समाजसेवी जयंती सिंघानिया द्वारा प्रदत्त प्रथम इनाम एवं द्वितीय इनाम 31 हजार व 11 हजार को प्रदान किया गया। अन्य इनाम का भी वितरण किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, विनोद ताम्रकार, थाना प्रभारी राजेश देवदास, समाजसेवी जयंत सिंघानिया (पुत्र तन्मय पंकज सिंघानिया), डॉ. प्रशांत सोनी, अनिल अग्रवाल, दिलीप ओगरे, क्रांति ताम्रकार, हबीब खान, हसन खान सहित अन्य अतिथिगण मौजूद रहे थे। सभी ने आयोजक टीम के सदस्यों गोल्डी अग्रवाल, पप्पू ठाकुर, आदिल खान, आकाश यादव, अंबर यादव को इस प्रकार के आयोजन के लिए बधाई दी।