खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

साइकिल स्टैंड के लिए 2 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 4 फरवरी। शासकीय कन्या हाईस्कूल एवं मिडिल स्कूल गंडई में वार्षिकोत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा शामिल थीं। आयोजन में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर खेल मैदान, बाउंड्रीवाल, टीचर की कमी एवं मैदान सेटअप की मांग रखी। जिसमें विधायक ने 2 लाख की स्वीकृति साइकिल स्टैंड के लिए दी।
मिली जानकारी के अनुसार शासकीय कन्या हाईस्कूल एवं मिडिल स्कूल में संयुक्त रूप से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती वर्मा समेत नीलाम्बर वर्मा, विनोद ताम्रकार, चेतन देवांगन, क्रांति ताम्रकार, भिगेश यादव, अयूब कुरैशी, महावीर वर्मा, अमित टंडन, दामोदर जयसवाल, हेमलता ठाकुर, कामदेव जंघेल, पुलेंद्र साहू, बालकदास डहरिया, दिलीप ओगरे, नीलम नामदेव उपस्थित थे। इस दौरान स्कूल शाला प्रबंधन द्वारा बाउंड्रीवाल और शिक्षक की मांग किया गया, जिस पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा फंड नहीं होने की वजह से दो लाख साइकिल स्टैंड के लिए देने की घोषणा की।
ज्ञात हो कि वर्तमान में 893 छात्रा अध्ययन कर रहे हैं। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, विनोद ताम्रकार, विधायक यशोदा वर्मा ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य राधा रमन यदु, सरिता मरकाम, रवि शंकर देवांगन, केके खिलाड़ी, टुपेंद्र नेताम, अशोक चंदेल, हिरामन साहू, श्री धनकर सहित स्कूली बच्चे व ग्रामीणजन शामिल थे।