खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नर्स-चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी
03-Feb-2023 6:42 PM
नर्स-चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी

महिला समेत तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 3 फरवरी। स्वास्थ्य विभाग में नर्स और चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों को पुलिस ने शिकायत के बाद 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने केसीजी जिले के अलावा अन्य जिलों में भी बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगा है।

मोहगांव पुलिस ने शिकायत के आधार पर यशोदा नागवंशी, नारद प्रसाद नागवंशी तथा बेमेतरा जिले के पदुम ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला और नारद प्रसाद नागवंशी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है।

 केशलाल मंडावी नामक युवक ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि स्वास्थ्य विभाग में नर्स और  चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए लिए थे। नौकरी लगने के बाद जब रकम वापसी के लिए आरोपियों से मांग की गई तो उसने रुपए देने से इन्कार कर दिया है। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते बताया कि छुईखदान क्षेत्र के एक युवक से भी जालसाजी की गई। इस तरह अलग-अलग क्षेत्रों में 10 लाख रुपए लेकर लोगों को आरोपियों ने ठगा।

 


अन्य पोस्ट